नव वर्ष पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया
Dec 26, 2025, 09:08 IST
RNE Network.
नव वर्ष के आगमन व चलते वर्ष के अंतिम दिनों में देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। भक्तों के इस सैलाब को नियंत्रित करना कठिन काम होता है। भक्तों की भीड़ को दिक्कत न हो इस कारण लगभग सभी विश्व प्रसिद्ध मंदिरों की व्यवस्था में बदलाव किया जाता है।

नव वर्ष के आगमन और साल के अंत मे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वीआईपी दर्शन, प्रोटोकॉल का जरिये होने वाले दर्शन व स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक फिलहाल श्रद्धालु झांकी दर्शन कर सकेंगे।

