Movie prime

नव वर्ष पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया

 

RNE Network.

नव वर्ष के आगमन व चलते वर्ष के अंतिम दिनों में देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। भक्तों के इस सैलाब को नियंत्रित करना कठिन काम होता है। भक्तों की भीड़ को दिक्कत न हो इस कारण लगभग सभी विश्व प्रसिद्ध मंदिरों की व्यवस्था में बदलाव किया जाता है।
ad21

नव वर्ष के आगमन और साल के अंत मे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वीआईपी दर्शन, प्रोटोकॉल का जरिये होने वाले दर्शन व स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक फिलहाल श्रद्धालु झांकी दर्शन कर सकेंगे।

FROM AROUND THE WEB