Movie prime

बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए बनेगा स्पेशल पार्क, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल सहित हर सुविधा मिलेगी 

 

नगर परिषद बुजुर्गों समेत दिव्यांगों की सेहत सुधारने की कवायद में जुटी गई है। स्पेशल पार्क बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए करीबन 50 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार करके भेजा गया हैं। एस्टीमेट के अनुसार फिलहाल ट्रायल बेस पर शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क का चुना गया हैं। फिलहाल यह एक स्पेशल पार्क तैयार किया जाएगा। पाकों की खास बात ये रहेगी कि, इनमें बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

आगामी दिनों में विभाग की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही इसका टेंडर लगा दिया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही विशेष पार्क बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। विशेष पाकों में व्हीलचेयर समेत ट्राइसाइकिल के साथ दिव्यांग और नार्मल किडस के खेलने कूदने की व्यवस्था रहेगी। उम्रदराज लोगों व दिव्यांग सिटिजंस की वाक के लिए स्पेशल ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे इस तरह के लोगों को घूमने पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

जानकारी के मुताबिक फिलहाल ट्रायल बेस पर एक पार्क को लिया गया हैं। इसके बाद आगामी योजना के मुताब्रिक, इस तरह के पार्क शहर में और बनाए जाएंगे। पार्को के निर्माण के लिए करीब 50 लाख रूपये का एस्टीमेट तैयार कर विभाग के पास भेजा हैं। परिषद की ओर से पार्कों में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर शहर के लोगों से सुझाव मांगे 

जा रहे हैं। ताकि शहर के बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं पार्क में आने पर मिल सकें। गौरतलब है कि, हांसी शहर में इस तरह के लोगों के लिए फिलहाल कोई स्पेशल पार्क नहीं बनें हैं, जहां पर उम्रदराज लोग व दिव्यांगजन सुविधा के साथ उद्यान में घूम सकें। यही वजह है कि दिव्यांग बच्चों को खेलने कूदने में परेशानी भी होती है। पाकों के बनने के बाद शहर के दिव्यांग बच्चों को स्पोटर्स एक्टिविटी में आसानी होगी।

बता दें कि शहर के अन्य पार्को की खूबसूरती में चार-चांद लगाने वाले पार्को की देखरेख के लिए बीते दिनों नगर परिषद ने हुड्डा क्षेत्र के सात पाकों की जिम्मेदारी संबंधित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन यानि आरडब्ल्यूए को सौंपी गई थी। वहीं, यति नगर के पाकों की देखभारत अब यति नगर संस्था के हवाले की गई थी। वहीं शहर के पाश इलाकों में शामिल माडल टाउन के पाकों को भी आरडब्ल्यूए को सौंपी थी। इस बार नगर परिषद की ओर से शहर के लगभग सभी पार्कों की जिम्मेदारी इस बार आरडब्ल्यूए को सौंपी गई हैं। इससे पार्कों की दशा में सुधार होगा।

शहर में नप के अधीन है 27 पार्क

शहर में पाकों की संख्या 27 के करीब है। शहर के सभी पार्क नगर परिषद के अधीन है। परिषद द्वारा अधिकांश इलाकों में पार्क बनवाए गए। बाद में नगर सुधार मंडल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए। नगर सुधार मंडल द्वारा विकसित यति नगर और माडल टाउन के आठ और सेक्टरों के छह पार्क भी परिषद के अधीन है। ऐसे में कई पार्क देखभाल के अभाव में अपनी सुंदरता और उपयोगिता खो चुके है।