Special Bus Service हरियाणा से राजस्थान के लिए चलाई स्पेशल रोडवेज बस, बनाया अलग काउंटर
हिसार से गोगामेड़ी मेले के लिए 14 अगस्त से 18 अगस्त तक चलाई गई स्पेशल बस सेवा
गोगामेड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज इस बार भी स्पेशल बस सेवा शुरू करने जा रहा है। 14 अगस्त से 18 अगस्त तक पांच दिन बसें चलेंगी।हिसार बस स्टैंड से दोपहर 12 बजे से बसों का संचालन होगा और टिकट के लिए लोकल बस स्टैंड पर अलग काउंटर बनाया जाएगा।
रोडवेज के एसएस पटेल सिंह ने बताया कि हर साल मेले के समय हजारों श्रद्धालु हिसार से गोगामेड़ी पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन या अन्य साधनों से सफर करते हैं लेकिन भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्पेशल बसें चलाता है।
इस बार भी श्रद्धालुओं को सीधे गोगामेड़ी तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हिसार से गोगामेड़ी का किराया 90 रुपये तय किया गया है। अधिकारी के अनुसार, यह किराया पिछले साल जैसा ही रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।
हिसार से गोगामेड़ी के लिए ट्रेन से नहीं है सीधा कनेक्शन
हिसार से गोगामेड़ी के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती। श्रद्धालुओं को पहले राजगढ़ जाना पड़ता है, फिर वहां से गोगामेड़ी के लिए ट्रेन पकड़नी होती है। रोडवेज की सीधी बस सेवा से यात्रियों को यह झंझट नहीं उठाना पड़ेगा।
हिसार रोडवेज एसएस पटेल सिंह ने बताया कि मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्पेशल बसें चलाता है। इस बार भी 14 से 18 अगस्त तक बसें चलेंगी, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।