प्री-बोर्ड में एआइ उपयोग पर डांटा तो छात्रा ने दे दी जान, नोएडा के एक निजी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा थी ये
Dec 28, 2025, 08:39 IST
RNE Network.
युवा वर्ग में तेजी से एआइ के उपयोग के बुरे परिणाम भी सामने आने लग गए है। एआइ ने युवाओं को खास तौर से प्रभावित किया है। इसका उपयोग व दुरुपयोग भी अब खूब होने लग गया है। एआइ के सहारे हर कोई अपने को तीक्ष्ण बुद्धि वाला भी साबित करने लगा है। अब एआइ के कई परिणाम भी सामने आने लग गए है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निजी स्कूल की 10 वीं की छात्रा ने 23 दिसम्बर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि प्री बोर्ड परीक्षा में एआइ के उपयोग पर शिक्षकों ने उसे डांटा और अपमानित किया। पिता ने कहा, बेटी गलती से फोन ले गयी थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

