बहस में एआइ टूल्स का उपयोग न करने को कहा, बहस के बीच वकीलों को इसका उपयोग न करने का कोर्ट ने कहा
Oct 7, 2025, 08:14 IST
RNE Network.
आजकल एआइ का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ने के कारण अधिक होने लग गया है। अदालतों में बहस के दौरान भी वकील इसका उपयोग करने लगे है। इस उपयोग पर अब कोर्ट ने आपत्ति करते हुए उपयोग न करने को कहा है।
पंजाब - हरियाणा हाईकोर्ट ने कोर्ट में बहस के बीच वकीलों द्वारा मोबाइल फोन से आर्टिफिशियल इंटलीजेंस ( एआइ ) टूल्स व गूगल का इस्तेमाल कर जवाब देने पर सख्त नाराजगी जताई है। इस दौरान एक वकील का मोबाइल फोन भी अस्थायी जब्त कर लिया गया।