Movie prime

भक्त ने माताजी को 33.13 लाख का सोने का हार चढ़ाया, गुप्त दान के रूप में यह सोने का हार मंदिर में चढ़ा

 

RNE Network.

भारत में भक्ति और आस्था का बड़ा बोलबाला है। लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते है और मन्नत पूरी होने पर चुपचाप अपने आराध्य के मंदिर आकर अपनी क्षमता के अनुसार भगवान को भेंट चढ़ाते है।
ad211

राजस्थान में सांवलिया सेठ, खाटू श्याम मंदिर आदि में भक्ति का जहां एक तरफ सैलाब उमड़ता है वहीं दूसरी तरह भक्तों की भेंट से मंदिर के भंडार भी भर जाते है। सांवलिया सेठ में तो व्यापारी लोग अपने व्यापार में आराध्य का हिस्सा रखते है और हर महीने मुनाफे से वो हिस्सा लाकर मंदिर के भंडार में डालते है।
 

सिरोही के आबूरोड स्थित श्री आरासुरी अंबाजी माता के एक भक्त ने सोने का हार चढ़ाया। राजकोट के एक भक्त ने सोमवार को श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के मंदिर में माताजी को 263 ग्राम सोने का हार चढ़ाया। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 13 हजार 901 रुपये है। श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के निरीक्षक ने बताया कि हार गुप्त भेंट किया है।

FROM AROUND THE WEB