20 अक्टूबर को बंद रहेंगे श्याम बाबा के पट, दीपावली की विशेष पूजा के कारण भक्तों को दर्शन लाभ नहीं
Oct 16, 2025, 11:06 IST
RNE Network.
सीकर के खाटूश्याम स्थित श्याम बाबा के भक्तों को 20 अक्टूबर को श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे। 20 को श्याम बाबा के पट बंद रहेंगे। श्याम बाबा के दर्शन के लिए देश भर से बड़ीं संख्या में भक्त हमेशा खाटूश्याम जी आते है।
दीपावली पर्व पर श्री श्याम बाबा के दरबार मे विशेष सेवा व पूजा होगी। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर को होने वाली विशेष पूजा व्यवस्था के चलते 19 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे से लेकर 20 अक्टूबर शाम 5 बजे तक श्री श्याम मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। इस कारण भक्त इस अवधि में श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे। भक्तों को 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे बाद ही दर्शन का लाभ मिल सकेगा।