Movie prime

बारिश और कीचड़ के बावजूद स्कूल जाते बच्चों का जज्बा

 

MP News: बारिश और कीचड़ ने रहली क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार बारिश के बावजूद, शुक्रवार सुबह बच्चों का हौसला कम नहीं हुआ और वे स्कूल जाते दिखे। छोटे-छोटे बच्चे छतरी और रेनकोट पहनकर कीचड़ भरी सड़कों पर स्कूल की ओर बढ़ रहे थे। कुछ बच्चे साइकिल या पैदल स्कूल जाने की कोशिश कर रहे थे।

इस दौरान सड़क पर पानी और फिसलन से बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन वे रुके नहीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, रहली की कई सड़कों की हालत खराब है और बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है।

जलभराव और खुले नाले दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद स्कूलों में छुट्टी घोषित नहीं की गई, जिससे बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के दिनों में स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए या छुट्टियां दी जाएं। इन छोटे बच्चों का जज्बा बारिश में भी प्रेरणादायक है।