- कांग्रेस के संगठन महामंत्री ने घर के आगे कब्जा करने का भी आरोप लगाया
आरएनई, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने बी.डी.कल्ला के खिलाफ परिवारवाद के जिस मुद्दे पर चुनाव लड़ा और विधानसभा के पहले सत्र में इसी पर खूब गरजे अब खुद उन्हीं आरोपों से घिरते नजर आ रहे हैं।

अपने छोटे भाई को पीबीएम आरएमआरएस का मेंबर बनाने की सिफारिश व्यास ने की है। ऐसे में अब कांग्रेस सहित कई संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं संघ से जुड़े कई कार्यकर्ताओं में भी इस सिफारिश को लेकर नाराजगी है।

इन सबके बीच कांग्रेस के संगठन महामंत्री नितिन वत्सस ने बयान जारी कर विधायक व्यास पर परिवारवाद के साथ ही जमीन पर कब्जे का आरोप भी लगाया है। वत्सस ने बयान में कहा है कि कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने वाले व्यास ने खुद विधायक बनने के बाद सबसे पहली नियुक्ति के तौर पर अपने भाई के नाम सिफारिश की है।
भाई की पत्नी पहले से ही पार्षद है। ऐसे में एक ही परिवार में सभी पद लाने को परिवारवाद नहीं तो और क्या कहेंगे? वत्सस ने जेठानंद व्यास के घर पर चल रहे निर्माण में भी सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। 