Movie prime

टोंक - जैसलमेर मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से प्रवेश, दोनों कॉलेजों में 50 - 50 सीटें प्रवेश के लिए मंजूर की सरकार ने

 

RNE Network.

प्रदेश में नीट चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक खुश खबर है ! नेशनल मेडिकल कमीशन ( एनएमसी ) ने देशभर में एमबीबीएस के लिए 2720 सीटों की बढ़ोतरी की है।
 

इसमें टोंक व जैसलमेर में नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों को 50 - 50 सीटों की स्वीकृति मिली है। इन कॉलेजों में प्रवेश भी मौजूदा सत्र 2025- 26 में होंगे।
 

राज्य सरकार ने इन दोनों कॉलेजों के लिए 100 - 100 सीटों की मांग की थी। एनएमसी की ओर से बढ़ाई गई सीटों में से 1200 नये शुरू हो रहे कॉलेजों के लिए है। बढ़ी हुई सीटों पर नीट यूजी की सेकंड राउंड काउंसलिंग में प्रवेश दिया जाएगा। दो कॉलेजों की स्वीकृति के बाद अब 32 सरकारी व 12 निजी के साथ राज्य में 44 कॉलेज होंगे। साथ ही सीटों की संख्या भी 5750 से अधिक हो जाएगी।