श्रीसांवलियाजी के चढ़ावा 36 करोड़ से भी पार, भक्तों की आस्था से भंडार समृद्ध, चढ़ावे का नया कीर्तिमान
Nov 26, 2025, 09:36 IST
RNE Network.
चितौड़गढ़ स्थित मेवाड़ के पवित्र व सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ के भंडार में इस बार भक्तों ने चढ़ावे का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
गत 19 नवम्बर को खोले गए भंडार की राशि की गिनती मंगलवार को चौथे चरण में पूरी हुई। चौथे चरण की गिनती के बाद भंडार से प्राप्त कुल राशि 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये के पार पहुंच गई।
यह राशि मंदिर के इतिहास में सबसे बड़े चढ़ावों में से एक मानी जा रही है। चौथे चरण में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपये प्राप्त हुए। इससे पहले तीन चरणों की गिनती में 27 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपये नकद प्राप्त हो चुके थे। शेष राशि की गिनती का पांचवां चरण आज बुधवार को होगा।

