Movie prime

महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में अब दोनों एनसीपी नजदीक आई, पीपीएमसी चुनाव के लिए दोनों गुटों में समझौता हुआ

 

RNE Network.

महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में दलीय सीमाएं व गठबंधन टूट रहे है और स्थानीय स्तर पर नित नए समीकरण बन रहे है। इन नए समीकरणों का महाराष्ट्र की राजनीति पर आने वाले समय में गहरा असर भी पड़ेगा।
ad21

आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद चाचा व भतीजा निकट आ गए। चाचा शरद पंवार व भतीजे अजीत पंवार के बीच इन चुनावों में तालमेल हो गया जबकि दोनों अलग अलग गठबंधनों के हिस्से है। चाचा शरद पंवार महा विकास अघाड़ी में है, तो भतीजा अजीत पंवार सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में है और राज्य के उप मुख्यमंत्री है। 
 

उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार ने पिंपरी - चिंचवाड़ नगर निगम ( पीसीएमसी ) के लिए एनसीपी शरद पंवार गुट के ' विकास के हित में ' गठबंधन की घोषणा की। अजीत पंवार ने कहा कि सीट बंटवारे की चर्चा पूरी हो चुकी है, जानकारी जल्द दी जायेगी।
 

इससे पहले ठाकरे भाई उद्धव व राज ठाकरे भी निकाय चुनाव में साथ आ गए है। शिव सेना उद्धव व मनसे के बीच तालमेल हो गया है।

FROM AROUND THE WEB