Movie prime

खाटूश्यामजी में वीआईपी व्यवस्था बंद की, 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक यह व्यवस्था बंद

 

RNE Network.

नव वर्ष पर हर बार की तरह इस बार भी खाटूश्यामजी में भक्तों का सैलाब उमड़ना तय है। भक्तों की इस भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए खाटू नगरी में दर्शन को लेकर नई व्यवस्थाएं प्रबंधकों की तरफ से की गई है।
ad21

नये वर्ष पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए खाटू नगरी में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया है कि 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक विशेष ( वीआईपी ) प्रवेश व्यवस्था लागू नहीं रहेगी। निर्धारित नियमों के अनुसार इस अवधि में केवल प्रोटोकॉल श्रेणी के श्रद्धालुओं को ही अलग प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अन्य सभी श्रद्धालुओ को सामान्य दर्शन व्यवस्था के तहत ही दर्शन करने होंगे।

FROM AROUND THE WEB