Movie prime

26 को दिन भर नहीं होंगे खाटू श्याम के दर्शन, विशेष सेवा - पूजन व तिलक श्रृंगार के कारण बंद रहेंगे कपाट

 

RNE Network.

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए रोज हजारों श्रद्धालु पूरे देश से आते है। इन भक्तों के लिए यह सूचना है कि उनको 26 सितम्बर को दिन भर बाबा श्याम के दर्शन नहीं हो सकेंगे।
v

बाबा श्याम की विशेष सेवा - पूजन व तिलक श्रृंगार के चलते 26 सितम्बर को बाबा का दरबार दिनभर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि श्याम मंदिर के पट 25 सितम्बर की रात्रि 10 बजे से 26 सितम्बर शाम 5 बजे तक मंगल रहेंगे। इसलिए श्रद्धालु पट खुलने के बाद ही बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आयें।