Movie prime

कल इस साल की चारधाम की यात्रा का विधिवत समापन हो गया

 

RNE Network.

' जय बद्री विशाल ' के जयघोष के साथ कल बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो गए। कपाट बंद होने के समय बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ पड़े। ये श्रद्धालु कल कपाट बंद होने तक भक्त ' जय बद्री विशाल ' का जयघोष करते ही रहे।
 

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का भी विधिवत समापन हो गया। शीतकाल आते ही चारधाम यात्रा बंद हो जाती है। क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी होती है और बर्फ की चादर चढ़ी रहती है। कड़ाके की सर्दी होती है इस मौसम में। शीतकाल में बंद हुई बद्रीनाथ धाम सहित चारधाम की यात्रा अब 6 माह के लिए बंद हो गयी है।

FROM AROUND THE WEB