Uttarakhand: तेज़ रफ्तार कार ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
Updated: Oct 19, 2025, 12:49 IST
RNE Network.
देहरादून के आराघर टी जंक्शन पर पुलिस पिकेट ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिस कर्मियों द्धारा एक वाहन को रोकने पर चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनको तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने उपचाराधीन पुलिस कर्मियों का हाल जाना और उनके बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सको से वार्ता की। घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।