Movie prime

Roadways Bus : हरियाणा के इस शहर से राजस्थान, चंडीगढ़ का सफर होगा महंगा, दस रुपये बढ़ा किराया 

पहले चरण में बस स्टैंड के पिछले गेट से 16 रूट के साथ-साथ सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में राजस्थान, दिल्ली की बसों को इसी रुट से चलाया जाएगा 

 

हरियाणा के हिसार बस अड्डे से चंडीगढ़, सिरसा के किराये में दस में रुपये की बढ़ौतरी हो गई है। जल्द ही राजस्थान से जाने वाली बसों के किराये में भी दस रुपये की बढ़ौतरी हो गई। किराये बढ़ाने के पीछे रोडवेज का तर्क है कि बसों को बाईपास से निकाला जाएगा और ऐसे में बस अतिरिक्त किलोमीटर चलेगी, इसलिए रोडवेज की बसों में बढ़ौतरी की गई है।

रोडवेज ने फैसला लिया गया कि पहले चरण में बस स्टैंड के पिछले गेट से 16 रूट के साथ-साथ सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में दिल्ली और राजस्थान रूट की बसों को भी पिछले गेट से निकाला जाएगा। इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव और कम होगा।

 रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि पिछले गेट से बसों के निकलने पर रूट 5 से 6 किलोमीटर लंबा हो जाता है। जिसके चलते यात्रियों को करीब 10 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना होगा। किराया बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर रोडवेज मुख्यालय भेजा जा चुका है। हरी झंडी मिलते ही संचालन शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यालय से औपचारिक मंजूरी मिलते ही नए रूट संचालन की तारीख तय की जाएगी। उम्मीद है कि इसी माह से चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसें पिछले गेट से चलना शुरू हो जाएंगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी रूट जोड़े जाएंगे। वर्तमान में हिसार डिपो में कुल 262 बसें संचालित हो रही हैं। इनमें से बड़ी संख्या लंबी दूरी के रूट पर जाती है, जबकि बाकी लोकल और ग्रामीण रूट पर चलती हैं।

प्रशासन का मानना है कि पिछले गेट से संचालन होने पर लोकल बस स्टैंड और मुख्य गेट पर भीड़ आधी रह जाएगी। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि "पिछले गेट से बसें निकालने में कोई दिक्कत नहीं है। रास्ता पूरी तरह साफ है। फिलहाल सिरसा और चंडीगढ़ रूट से शुरुआत करेंगे। आगे दूसरे रूट भी शामिल होंगे। हमारा मकसद यात्रियों को सुविधाजनक सफर और शहर को जाम से राहत देना है।

शहर के अंदर यातायात का दबाव और कम होगा

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज के पिछला गेट से साउथ बाईपास होते हुए बगला रोड से डायरेक्ट सिस्सा मेन रोड में मिल जाएगी। इस रूट से बसों का संचालन करने से 5-6 किलोमीटर अतरिक्त दूरी हो जाएगी। इससे यात्रियों की जेब पर करीब 10 रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।