Movie prime

University Hostel : हरियाणा के इस विश्वविद्यालय में बनेगा छह मंजिला हास्टल, गर्ल्स के लिए 370 और बॉयज के लिए 300 कमरे होंगे

 

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक में पढ़ने वाले एमबीबीएस और बीडीएस छात्र-छात्राओं को जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 6 मंजिला नए बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का शुभारंभशनिवार को हवन यज्ञ के साथ किया गया। कुलपति डॉ. एच. के. अग्रवाल ने बताया कि हॉस्टल लंबे समय से छात्रों की जरूरत थे।

गर्ल्स हॉस्टल में 370 कमरे, बॉयज हॉस्टल में 300 कमरे बनाए जाएंगे। हर फ्लोर पर 56 कमरे होंगे और भवन को पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा। इस हॉस्टल के बाद विद्यार्थियों के आवास की समस्या खत्म हो जाएगी। एडमिशन के समय हॉस्टल के लिए मारमारी रहती है, लेकिन इसके निर्माण के बाद पर्याप्त कमरे उपलब्ध हो जाएंगे। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए हर हॉस्टल में दो लिफ्ट, एसी की सुविधा, और सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एक्सईएन विजय दलाल ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हर मंजिल पर सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीओ अशोक सिरोहा, सेक्रेटरी टू वीसी संजीव कुमार, जेई नवीन बल्हारा, रमन जोशी, कुणाल छिल्लर, प्रीतम देशवाल, आशीष, व शीष, व ठेकेदार कंपनी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अब नहीं झेलनी पड़ेगी गर्मी, हर कमरे में होगा एसी

कुलपति डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अक्सर गर्मियों में छात्रों को बिना एसी के बहुत परेशानी होती थी। इसलिए इस बार सभी हॉस्टलों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम रहेगा, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।

दोनों हॉस्टल में गर्ल्स हॉस्टल में 4698 लाख व बॉयज हॉस्टल 3648 लाख से बनाए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि निर्माण कार्य पाइल टेस्टिंग के बाद शुरू किया जाएगा। कुलपति ने ठेकेदार कंपनी को निर्देश दिए हैं कि समयसीमा के अंदर या उससे पहले काम पूरा करें।