अमूल बनास डेयरी द्वारा बनाया जायेगा प्रसादम
RNE NETWORK
तिरुपति मंदिर के प्रसादम में दिए जाने वाले लड्डू में मिलावट की बात सामने आने के बाद सभी बड़े मंदिरों में नई व्यवस्था पर निर्णय होने लग गए हैं। तिरुपति मंदिर का मामला तो सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में जांच की प्रक्रिया है मगर दूसरे आस्था के बड़े केंद्रों पर अब व्यवस्था में बदलाव होने लग गया है ताकि लोगों का भरोसा बना रहे।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी व्यवस्था बदल गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रसादम की नई व्यवस्था लागू की गई है। अब बाबा विश्वनाथ पर चढ़ाए गए बेलपत्र और चावल के आटे से बने लड्डू भक्तों को प्रसाद स्वरूप में मिलेंगे। यह प्रसादम अमूल बनास डेयरी द्वारा बनाया जायेगा।