Movie prime

Pratapgadh Mla हेमंत मीणा अम्बामाता आवास पर बातचीत करते अचानक बीमार

 
आरएनई, बीकानेर।  प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री और प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीना की शुक्रवार रात को अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। Pratapgadh Mla हेमंत मीणा अम्बामाता आवास पर बातचीत करते अचानक बीमार चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। जांच में ब्लड प्रेशर और शुगर सामान्य से अधिक पाया गया। मंत्री मीणा अंबा माता स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बेचैनी और चक्कर आने की शिकायत के बाद प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया और उपचार शुरू कर दिया। Pratapgadh Mla हेमंत मीणा अम्बामाता आवास पर बातचीत करते अचानक बीमार जांच में ब्लड प्रेशर और शुगर की मात्रा सामान्य से अधिक पाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। सूचना पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे, हालांकि परिजनों के अलावा किसी अन्य को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। Pratapgadh Mla हेमंत मीणा अम्बामाता आवास पर बातचीत करते अचानक बीमार Pratapgadh Mla हेमंत मीणा अम्बामाता आवास पर बातचीत करते अचानक बीमार