Prayagraj Mahakumbh : पोस्टर का किया विमोचन, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
RNE, BIKANER.
इस बार का महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होना है और मेले में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। हिन्दू सनातन धर्म के इस वृहद आयोजन में बीकानेर की भी सहभागिता रहेगी।
उक्त आयोजन के संबंध में गंगाशहर के रामझरोखा कैलाशधाम में परम पूजनीय सियारामजी महाराज की कृपा से गुरुदेव रामदासजी महाराज के सान्निध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजन से जुड़े चाँदमल भाटी ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र संघ प्रचारक रमेश अग्रवाल, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि का मुख्य आतिथ्य रहा।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्र प्रचारक टेकचंद बरडिय़ा, विभाग प्रचारक विनायकजी, श्रीभगवान अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य रहे। इस मौके पर अनाज मंडी अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, दुर्गाशंकर व्यास, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, जिला मंत्री नरेश नायक, किशन मोदी, सीताराम भांभू, शिवरतन अग्रवाल, मनु कच्छावा एवं अशोक तंवर आदि मौजूद रहे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि पिछले महाकुम्भ में भी पहली बार बीकानेर का अखाड़ा रामझरोखा कैलाशधाम द्वारा लगाया गया था। इस बार 10 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होगा और बीकानेर का अखाड़ा लगाया जाएगा। श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य धर्म, संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उक्त आयोजन के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी लेते हुए कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि इस 10 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक राम नाम अखंड कीर्तन एवं अनवरत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विराट त्रिवेणी महायज्ञ 23 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा।