Skip to main content

प्रयागराज महाकुंभ ने 54, 357 लोगों का कराया पुनर्मिलन, भीड़ से बिछुड़े लोगों को अपनों तक पहुंचाने का किया काम

RNE Network

प्रयागराज के इस बार के महाकुम्भ में अपार भीड़ उमड़ी। देश, विदेश से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए आये। हर दिन भारी भीड़ संगम व प्रयागराज में थी। भीड़ का रेला चलता था दिन और रात में। परिजनों में कोई भीड़ के कारण बिछुड़ जाए तो उसे अपनों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष व्यवस्था की थी। महाकुम्भ के दौरान कई लोग अपनो से बिछुड़े लेकिन सरकार के डिजिटल खोया – पाया केंद्रों की मदद से 54357 लोगों का पुनर्मिलन कराया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। महाकुम्भ में बिछुड़े 18 बच्चों को भी सुरक्षित परिवारों तक पहुंचाया गया।