Skip to main content

Prayagraj : नसर पठान नाम की ID से धमकी, महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे

RNE Network.

प्रयागराज में एक ओर जहां महाकुंभ की तैयारियां परवान पर है और लाखों श्रद्धालुओं के आने के अनुमान के साथ इंतजाम हो रहे हैं वहीं इस बीच एक ऐसी धमकी आई है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर ला दिया है।

धमकी यह है कि कुम्भ के दौरान ब्लास्ट कर 100 हिंदुओं के मारेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नासर पठान नामक ID से यह धमकी दी गई है। इसे एक युवक के री-ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश हो रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा,अपर पुलिस महानिदेशक ATS और SSP कुंभ को लेटर भेजा है। पत्र में मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

यह लिखा पोस्ट में : 

X पर पोस्ट करने वाले नसर के ID से लिखा गया है “तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे।” विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। धमकी भरी पोस्ट करने वालों के बायो में लिखा है “मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है।”