देश के 200 किसान नेता 22 को राहुल गांधी के समक्ष रखेंगे अपनी मांगे
** 22 जुलाई को राहुल से होगी मुलाकात
** देश के 200 किसान नेता आयेंगे
RNE, National Bureau
एमएसपी गारंटी कानून की मांग पर एक बार फिर से किसान आंदोलन होने के आसार है। इस मुद्दे को लेकर सभी किसान संगठनों के बीच बातचीत चल रही है। अभी अनोपचारिक बात हो रही है, फिर इसे औपचारिक स्वरूप दिया जायेगा। अपने आंदोलन के लिए किसान नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मिलेंगे।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने जानकारी दी है कि 22 जुलाई को किसान राहुल गांधी से मिलेंगे। राहुल से देश के अलग अलग हिस्सों के 200 किसान मुलाकात करेंगे और मांग के बारे में उनको बतायेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा फिर से आंदोलन करने के चरण में राहुल से मुलाकात कर रहा है।
एमएसपी कानून लाने की मांग पर देश के 200 किसान राहुल गांधी से मिल रहे हैं और अपनी मांग के समर्थन का उनसे आग्रह भी करेंगे। राहुल लोकसभा चुनाव के दौरान एमएसपी गारंटी कानून का समर्थन कर चुके हैं। लोकसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए भी उन्होंने किसानों की इस मांग के बारे में कहा था।