
सफाईकर्मी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता खत्म करने की तैयारी, नियम में बदलाव पर सफाईकर्मी यूनियन भी सहमत हैं
RNE Network
राज्य सरकार सफाईकर्मियों की भर्ती नियमों में बदलाव की तैयारी कर रही है। भर्ती नियमों में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता खत्म करने की तैयारी की जा रही है।नियमों में इस बदलाव को लेकर सफाईकर्मी यूनियन भी सहमत हैं, ये बताया जा रहा है। हालांकि, इसमें हर दो माह में सफाईकर्मी के काम का आंकलन होगा। काम सही नहीं मिला तो उसकी छुट्टी भी की जा सकेगी। उसके स्थान पर वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को इन पदों पर मौका दिया जायेगा। सफाईकर्मी पद पर केवल अनुभवी अभ्यर्थी की ही नियुक्ति होगी।