आज पड़ेगी सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर
Apr 17, 2024, 11:24 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला के सूर्य तिलक की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज रामनवमी के दिन मंदिर ट्रस्ट ने सूर्य तिलक की खास तैयारी की है। आज दोपहर में सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेगी और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका सूर्य तिलक सम्भव हो सकेगा।
वैज्ञानिक और ओद्योगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआईआर ) व सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक डॉ एस के पाणिग्रही ने बताया कि सूर्य तिलक परियोजना का मूल ध्येय रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति के मस्तक पर एक तिलक लगाना है।




