Skip to main content

ट्रेनों की गति 130 किमी करने की तैयारी, ट्रैक अपग्रेड होगा, 7900 किमी का रेलवे ट्रैक अपग्रेड किया जायेगा

RNE Network.

देश में ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे 2026 तक 7900 किमी के ट्रैक को अपग्रेड करेगा।


रेल अधिकारियों के अनुसार ‘ मिशन रफ्तार ‘ के लक्ष्य को लेकर रेलवे ने 2025 – 26 में अधिकतम गति सीमा खत्म करने, ट्रेक के अपग्रेडेशन और पटरियों के किनारे दीवार बनाने की योजना बनाई है। केंद्रीय बजट पेश होने के 2 महीनें बाद सभी रेलवे जोन से परामर्श कर रेल मंत्रालय ने ट्रैक और उससे जुड़े काम के लक्ष्यों को अंतिम रूप दे दिया है।


वंदे भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार से चलने में सक्षम है, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी पूरी गति क्षमता से नहीं चल पा रही है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने करीब 3700 किलोमीटर के नेटवर्क को 130 किमी प्रति घन्टे से ज्यादा रफ्तार से चलने लायक बनाने का निर्णय लिया है।