एलजी को किया दावा पेश, सहयोगियों के समर्थन पत्र भी दिए
RNE NETWORK
जम्मू कश्मीर में भी 10 साल के बाद चुनी हुई सरकार बनाने का दावा कल पेश कर दिया गया। 8 अक्टूबर को घोषित हुए चुनाव परिणाम में नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस गठबन्धन को बहुमत मिला था।
जम्मू कश्मीर में 14 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। उमर अब्दुल्ला ने कल शुक्रवार को राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। उमर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला का पत्र एलजी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के विधायक दल का नेता चुना गया है।
कांग्रेस, सीपीएम, आप, और निर्दलीयों के समर्थन पत्र भी उप राज्यपाल को सौंपे गए।