
वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी, कानून बना, राष्ट्रपति ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया
RNE Network.
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब कानून बन गया है। इस बिल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी से पहले विधेयक दोनों सदनों, लोकसभा व राज्यसभा में पारित भी हो गया था।राष्ट्रपति भवन की ओर से शनिवार रात इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसके साथ ही अब ये विधेयक कानून बन गया। शनिवार को इस कानून के प्रावधानों को लागू करने या उसे क्रियान्वित करने पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2 और याचिकाएं दाखिल की गई। एक याचिका दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दाखिल की, जबकि दूसरी याचिका एसोसिएशन फ़ॉर द प्रोटेक्शन इन द मैटर्स ऑफ सिविल राइट्स नामक संस्था ने दाखिल की। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और ओवैसी भी अलग अलग याचिका दायर कर चुके हैं।