Skip to main content

राजस्थानी सिनेमा का गौरव: ‘ओमलो’ का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर

RNE Bikaner.

राजस्थानी भाषा की एकमात्र फिल्म ओमलो का इंटरनेशनल कान फिल्म फेस्टिवल में 13 मई को प्रीमीयर प्रदर्शन होगा .इस फिल्म में बीकानेर के दो रंगकर्मियों रमेश शर्मा ( जमनाराम)ओर मीनू गौड़ (भूरी देवी) ने प्रमुख भूमिकाओं में अभिनय कर बीकानेर के रंगमंच को गौरान्वित किया है।

इसके अलावा झुंझनू के राजेश सिंघल व अलवर के महेश जिलोवा ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है. ये फिल्म कान फेस्टीवल में इंटरनेशनल ऑडियंस को देखने को मिलेगी व जिसमें बॉलीवुड के अनेक जानेमाने कलाकार शिरकत करेंगे. ये एक कला फिल्म है जिसके निर्देशक है रणदीप चौधरी (मुंबई) ,निर्माता हरे कृष्णा पिक्चर्स राजस्थानी फिल्मों के इतिहास में ये पहला अवसर जब कोई फिल्म कान फेस्टीवल में प्रदर्शित होने जा रही है व कुल 12 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में ओमलो प्रदर्शित होगी ।