नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वर्चुअल उपस्थिति में बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
- प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित
आरएनई,बीकानेर।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की वर्चुअल गरिमामयी उपस्थिति में बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, खाजूवाला, नोखा एवं लूणकरणसर में प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में आए हुए लाभार्थियों का हौंसला अफजाई की तथा कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचना हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान से प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं से संबल मिला है।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर आमजन का विश्वास है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में प्रत्येक नागरिक अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इससे न केवल राजस्थान का संरचनात्मक विकास होगा बल्कि इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और आमजन की सुविधाओं में विस्तार होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।विकसित भारत विकसित राजस्थान संकल्प यात्रा के दौरान शुक्रवार को राजस्व तहसील परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, एसडीएम राजेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामीण मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो ही महीने में डबल इंजन सरकार ने राजस्थान कि प्रगति को गति प्रदान की है। ख़ुशी यह है कि विकसित भारत विकसित राजस्थान संकल्प यात्रा के दौरान राजस्थान के करोड़ो लोगो को राहत मिली है। पीएम मोदी ने कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 15 हज़ार करोड़ के कामो कि सौगात दी है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी वित्तीय वर्ष 11 लाख करोड़ के काम इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए है। जिससे भारत तेजी से आगे बढेगा। राजस्थान को बिजली हब बनाने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए डबल इंजन सरकार काम कर रही है।
सरकार कि उपलब्धियां गिनाई
पीएम नरेन्द्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे घर घर सौर ऊर्जा पैनल, रोजगार, सड़क, रेल, राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई 70 हज़ार भर्ती, पेपरलीक कि जाँच के लिए एसआईटी गठन आदि कार्यक्रम गिनाये। जिससे युवाओं, महिलाओ, किसानो को राहत मिलेगी।
सीएम शर्मा ने किया सम्बोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान में 15 हज़ार करोड़ रूपये के कार्यो कि सौगात आमजन को सुपुर्द किए। सीएम शर्मा ने प्रदेश में हो रहे कार्यों के बारे में तथा विकसित भारत विकसित राजस्थान यात्रा के शिविरो का महत्व बताया।
विधायक भाटी कि आमजन से अपील
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कार्यक्रम में मौजूद आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन केंद्र व राज्य सरकार कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। उन्होंने डबल इंजन सरकार में सभी का समुचित विकास हो रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियो को केंद्र व राज्य कि योजनाओं का लाभ आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पहुँचाने की बात कही। इस दौरान सीओ अरविन्द बिश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी दिलीप सिंह बीका, अर्जुन दान बिठू, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष जयसिंह भाटी, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह, युद्धवीर सिंह भाटी आदि मौजूद थे