प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा: 6500 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
RNE Network
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को फिर जयपुर आयेंगे। वे राजस्थान को 6500 करोड़ रुपये की लागत की चार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व एक परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
पीएम 1204 करोड़ की लागत की 131.27 किलोमीटर लंबी जयपुर – सवाई माधोपुर रेल लाइन, 1634 करोड़ की लागत की 178.20 किलोमीटर लंबी अजमेर – चन्देरिया ( चितौड़गढ़ ) व 3086 करोड़ रुपये की लागत की 271.97 किलोमीटर लंबी लूनी – समदड़ी – भीलड़ी रेललाइन के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वहीं 604 किलोमीटर लंबी भीलड़ी – समदड़ी – लूणी – जोधपुर – मेड़ता रोड़ – डेगाना – रतनगढ़ रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।