बड़ा सवाल: क्या खाजूवाला को अब भी अनूपगढ़ जिले में मानता है शिक्षा विभाग!
गंगाराम की अनूपगढ़ जिले के खाजूवाला में पोस्टिंग बताई!
RNE Network.
राजस्थान के शिक्षा विभाग मंे प्राचार्यों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। डीपीसी के जरिये राजस्थान की स्कूलों में कार्यरत 103 प्रिंसिपल्स को जिला शिक्षा अधिकारी के समान पदों पर प्रमोट किया गया है। इन सभी को सीबीईओ के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी गई है।
बीकानेर जिले के पांचू और खाजूवाला में भी सीबीईओ की पोस्टिंग हुई है। यहां हैरानी की बात यह है कि खाजूवाला में जिन गंगाराम मीणा को पोस्टिंग दी गई है उनके आदेश में खाजूवाला को बीकानेर की बजाय अनूपगढ़ जिले मंे बताया गया है। ऐसे में हो सकता है अब सरकार केा इस बारे में संशोधित आदेश जारी करना पड़े।
दरअसल पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने बीकानेर के खाजूवाला को नये बनाये गए अनूपगढ़ जिले में शामिल किया था। लोगों के दबाव और अंादोलन के चलते यह आदेश निरस्त कर खाजूवाला-छत्तरगढ़ को बीकानेर जिले में ही रखा गया। यही वजह है कि कई सरकारी आदेशों में खाजूवाला-छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ का हिस्सा बता दिया जाता है। हालांकि यह तकनीकी और लिपिकीय भूल है।
सूची में देखिये, किसे, कहां मिली पोस्टिंग: