Skip to main content

श्रीराममंदिर जन्मभूमि मंदिर में ‘ प्रतिष्ठा द्वादशी ‘ महोत्सव शुरू, तीन दिन तक चलेगा ये खास धार्मिक आयोजन

RNE Network

अयोध्या धाम के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कल से महोत्सव आरम्भ हो गया है। कल महोत्सव के पहले दिन प्रतिमा का महाभिषेक पुजारियों ने किया। बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर अयोध्या पहुंचे हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ला द्वादशी ( 22 जनवरी 2024 ) को हुई थी। इसलिए तीन दिवसीय ‘ प्रतिष्ठा द्वादशी ‘ महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान के संत और अयोध्या के 100 से अधिक स्थानीय संत वर्षगांठ समारोह में भाग ले रहे हैं। इस विशेष आयोजन में देश के काफी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। प्रयागराज के कुम्भ में आने वाले भी अयोध्या धाम आ रहे हैं।