Movie prime

फरार बंदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, बीछवाल थाने में मामला दर्ज

 
आरएनई,बीकानेर। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा एक बंदी पैरोल के दौरान फरार हो गया। इस संबंध में बीच बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी मुकेश कुमार मीणा की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वार्ड न.32, हनुमानगढ़ टाउन निवासी कैदी कौशल उर्फ सोनु पुत्र कानचन्द सोनी बीकानेर कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। फरार बंदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, बीछवाल थाने में मामला दर्जगत 22 फ़रवरी को 20 दिन आपात पैरोल पर गया था। जो पैरोल अवधि पूरी होने पर वापिस नहीं लौटा। पुलिस ने बंदी कौशल उर्फ सोनु के अलावा जमानती सुखराम गोदारा पुत्र रामनारायण गोदारा, निवासी- म. स. 496 गोदारो का मोहल्ला वार्ड न. 12 बरसिंहसर, सोनु पुत्र सुरताराम निवासी म.न. 250 गावं - टोकस तहसील हिसार के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। फरार बंदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, बीछवाल थाने में मामला दर्ज फरार बंदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, बीछवाल थाने में मामला दर्ज फरार बंदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था, बीछवाल थाने में मामला दर्ज