
आरजीएचएस में गड़बड़ी करने वाले निजी अस्पताल रडार पर, निजी अस्पतालों की अनियमितताओं पर सरकार की नजर
RNE Network.
वित्त ( व्यय ) विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना ( आरजीएचएस ) में अनुमोदित निजी असप्तालो को अनुचित पैकेज बुकिंग से बचने की नसीहत दी है।उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे दावों में कई अनियमितताएं पाई गई है। कुछ निजी अस्पतालों द्वारा इस योजना में दस्तावेजों का एक से अधिक स्थानों पर उपयोग, ओपीडी को नियम विरुद्ध आईपीडी में परिवर्तित करना, अनावश्यक रूप से अधिक बिल तैयार करना तथा बिना आवश्यकता के अतिरिक्त जांचें करवा कर क्लेम राशि बढ़ाने जैसी गड़बड़ियां की जा रही है।
जैन ने इस संबंध में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरजीएचएस मोनिटरिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटलोलिजेन्स आधारित विशेष ओडिट सेल का गठन किया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कई असप्तालों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।