Skip to main content

प्रियंका गांधी कल संसद में फिलिस्तीन के समर्थन का बैग लाई, कांग्रेस रोज विरोध के नए तरीके ला रही

RNE Network

इस लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विरोध के कई नए तरीके लाई है। कभी वो अडाणी लिखे बैग के साथ आई तो कभी मुंह पर मास्क लगाया जिस पर अडाणी व पीएम मोदी के नाम का नारा था। एक दिन तो विपक्ष के सांसद मोदी और अडाणी के मुखोटे भी लगाकर आये। जिसके साथ मिमिक्री भी की गई। उसका विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंटरव्यू लिया और वीडियो बनाया।

अब संसद में प्रियंका गांधी भी पहुंच गई है। कल उन्होंने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची। इस पर लिखा था ‘ फिलिस्तीन आजाद होगा ‘। इससे पहले जून में प्रियंका इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी कर चुकी है।