Skip to main content

प्रियंका गांधी वायनाड आपदा पर गृहमन्त्री अमित शाह से मिली

  • विशेष पैकेज की रखी मांग
  • केरल के सांसद भी थे साथ

RNE Network

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें अपने क्षेत्र वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद की मुश्किलों के बारे में बताया। उनके साथ अलग अलग दलों के केरल के सांसद भी थे।

प्रियंका ने शाह से वायनाड के लिए 2000 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग करते हुए बताया कि वहां नदी का रुख बदल गया जिससे पहाड़, स्कूल, मकान, अस्पताल आदि बह गये। इसे राष्ट्रीय आपदा मान विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए।