प्रोबा – 3 मिशन की लॉन्चिंग आज शाम को होगी
RNE Network
इसरो अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में आज एक और कदम आगे रखेगा और एक नए मिशन की लॉन्चिंग करेगा। अंतरिक्ष मे रॉकेट भेजने का काम किया जायेगा।
इसरो श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से आज बुधवार शाम 4. 08 बजे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा – 3 मिशन लॉन्च करेगा। करीब 550 किलो के दो उपग्रह पीएसएलवी – सी 59 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजे जायेंगे। मिशन का मकसद सूर्य के परिमंडल का अध्ययन करना है।