बरसात रुकने से संकट बढ़ा, कटौती होने के आसार
RNE, BIKANER.
राज्य में एक बार फिर बिजली की समस्या खड़ी हो गई है। बरसात बंद होने के बाद गर्मी बढ़ी है और उससे बिजली की खपत भी अधिक होने लगी है।
इस वजह से राज्य में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। उपभोक्ताओं को बारबार बिजली जाने से अब परेशानी उठानी पड़ रही है। इसका असर उद्योगों पर भी अब तो पड़ने लगा है।
बरसात का दौर खत्म होते ही बिजली का लोड बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह में 20 फीसदी तक बिजली डिमांड में वृद्धि हुई। ऐसे में आनन फानन में फिर से बिजली कटौती का दौर शुरू हुआ है। लोड मैनेजमेंट के हिसाब से ग्रामीण फीडरों पर कटौती की जा रही है।
जयपुर मुख्यालय से 220 केवी जीएसएस को कटौती के मैसेज दिए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने महाराष्ट्र, राजस्थान में बिजली खरीद से सम्बंधित निविदाओं पर सवाल खड़े किए हैं।