जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क के नंबर जारी
आरएनई, बीकानेर।
जिले के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान जन आधार प्राधिकरण द्वारा जन आधार योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क के नंबर जारी किए गए हैं। आमजन को स्थानीय स्तर पर समस्या के समाधान की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
पहले ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क के गठन से पूर्व आमजन को जिला एवं राज्य स्तर पर जाना पड़ता था। अब जिले के निवासी कार्यालय समय में प्रातः 9:30 से 6 तक अथवा जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 8955001870, 8955001867 तथा 0151- 2226026 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के निवासी कार्यालय समय में प्रातः 9:30 से 6 तक ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ में 8562808456, 8107204281, ब्लॉक श्रीकोलायत व बज्जू में 8955001871, 9664343308,
ब्लॉक खाजूवाला एवं पूगल में 941414729, 9079934528, ब्लॉक बीकानेर में 9024320173, 9252182221, ब्लॉक नोखा में 9828659 562, 8412817785, ब्लॉक पांचू में 7792064673, 7665194301 तथा ब्लॉक लूणकरणसर में 9783904663, 7878613347 पर संपर्क कर दो अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इन हेल्प डेस्कों पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नंबरों का विवरण जन आधार की वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है। ब्लॉक अथवा जिला स्तर पर समस्या के समाधान न होने पर आमजन राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 0141 – 2850287 व 2923377 पर भी संपर्क कर सकते हैं।