Skip to main content

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हुई, चितौड़ के सैनिक स्कूल का खास है अभिभावकों में आकर्षण

RNE, Network.

देश के व राज्य के प्रतिष्ठित चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। इस सैनिक स्कूल में अपने बच्चों को भर्ती कराने की अभिभावकों की विशेष चाहत रहती है। इस सैनिक स्कूल की खास प्रतिष्ठा है।


चितौड़गढ़ के इस सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 के लिए छठी व नवीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक विद्यार्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।