गैसोनेट सर्विस प्रा. लि. का LNG प्लांट जल्द शुरू होगा, नई सुविधाएं प्रदान करेगा
RNE Bikaner.
बीकानेर में गाड़ियों के लिए सीएनजी स्टेशन खोलने और औद्योगिक उपयोग के लिए गैस मुहैया कराने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस सिलसिले में गैसोनेट सर्विस प्रा. लि. का LNG प्लांट अगले चार से पांच महीनों में शुरू होने की संभावना है, जिसका कार्य तेजी से प्रगति पर है।
एक निजी होटल में आयोजित जागरूकता सेमिनार में कंपनी के मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट महेन्द्र सिंह ने बताया कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भंडारण-संचालन प्लांट जल्द स्थापित होगा, और तीन नए सीएनजी रिटेल आउटलेट भी शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में बीकानेर और चूरू में छह सीएनजी रिटेल आउटलेट संचालित हो रहे हैं।
सिंह ने कहा कि नए प्लांट के शुरू होने से जिले की औद्योगिक इकाइयों को LNG की सप्लाई सुगम होगी। इस समय कंपनी का मुख्य उद्देश्य बिना लाभ के उद्यमियों को सुविधाएं प्रदान करना है।
कंपनी के सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट मुकेश ने बताया कि मुख्य पाइपलाइन से कॉलोनियों और औद्योगिक क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति की जाएगी। पाइपलाइन से मिलने वाली पीएनजी गैस घरेलू सिलेंडर की गैस से सस्ती होगी।
बीकानेर के वाइस प्रेजिडेंट पीयुष गुप्ता ने कहा कि पाइपलाइन से मिलने वाली गैस सुरक्षित और उपयोग में सरल होगी। इसका पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। पेट्रोल वाहनों में सीएनजी के उपयोग से न केवल खर्च कम होगा, बल्कि प्रदूषण भी नियंत्रित रहेगा।
सेमिनार में गैस एजेंसी संचालकों और औद्योगिक इकाई संचालकों से संवाद किया गया, और उनके सुझावों पर विचार करने का आश्वासन कंपनी के अधिकारियों ने दिया।