Skip to main content

परीक्षा का आयोजन 17 नवम्बर से, 8 विषयों के 52 पदों पर परीक्षा

RNE, NETWORK.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्वाधान में प्राध्यापक – विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा – 2024 का आयोजन 17 से 21 नवम्बर तक होगा।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र लोक सेवा आयोग गुरुवार को अपलोड करेगा। आयोग की संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली के अनुसार संस्कृत शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए प्राध्यापक विद्यालय के 52 पदों पर भर्ती होगी। जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा 17 नवम्बर को सुबह 10 से 11.30 बजे तक होगी।

ऐच्छिक विषयों की यूं होगी परीक्षा

18 नवम्बर : हिंदी– सुबह 9 से 12 बजे, इतिहास– दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक।

19 नवम्बर : राजनीति विज्ञान– सुबह 9 से 12 बजे तक, इंग्लिश– दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक।

20 नवम्बर : यजुर्वेद– सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, जनरल ग्रामर– दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक।

21 नवम्बर : ग्रामर– सुबह 9 से 12 बजे तक, लिटरेचर– दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक।