Skip to main content

निगम वार्डों के पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव, आपत्तियां सरकार को भेजी जायेगी, 8 मई को प्रस्ताव, आपत्तियां राज्य सरकार को भेजी जाएंगी

RNE Bikaner.

नगर निगम क्षेत्र में शामिल 80 वार्डों के पुर्सीमांकन को लेकर जारी प्रस्ताव पर प्राप्त आपत्तियों को निगम अपनी टिप्पणी के साथ 8 मई तक राज्य सरकार को भिजवायेगा।


इसके लिए जिला कलेक्टर ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी वार्डों के पुनर्सीमांकन प्रस्ताव पर प्राप्त आपत्तियों का पुनरीक्षण करेगी व टिप्पणी अंकित करेगी। प्राप्त प्रस्तावों पर अंकित टिप्पणी सहित रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी।


जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की ओर से कमेटी का गठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( शहर ) बीकानेर की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें उपायुक्त प्रथम नगर निगम, उप विधि परामर्शी नगर निगम, अधिशाषी अभियंता पूर्व – पश्चिम नगर निगम, सहायक नगर नियोजक नगर निगम, बीकानेर को शामिल किया गया है। कमेटी को 8 मई तक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।