Skip to main content

15 मई तक आएंगे सरकार के पास पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव, पंचायत चुनावों को लेकर सरकार एक्टिव मोड पर है

RNE Network

राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों के पुनर्गठन का निर्णय किया था और उसकी कवायद भी समितियां बनाकर आरम्भ कर दी थी। नये नियम व निर्देश भी बनाये गए। जिन पर काम होना भी आरम्भ हो गया।इस काम के मूल्यांकन के लिए सरकार ने मंत्रियों की एक समिति का भी गठन किया था ताकि वह लगातार काम की समीक्षा करे। पंचायत पुनर्गठन समिति की पहली बैठक कल जयपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने की। बैठक में बताया गया कि पुनर्गठन व नव सृजन के प्रस्ताव का प्रारूप 25 मार्च तक तैयार होगा। पंचायती राज विभाग को ये प्रस्ताव 15 मई तक प्राप्त होंगे।