Skip to main content

प्रोटीन अवरोध का अणु तैयार, जेएनयू के वैज्ञानिकों का शोध

RNE Network

जेएनयू के वैज्ञानिकों को मलेरिया और कोविड 19 के उपचार की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। वैज्ञानिकों ने मानव प्रोटीन एचएसपी – 70 का एक छोटा अवरोध अणु तैयार किया है। यह मलेरिया और कोविड के संक्रमण को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इंटरनेशनल जर्नल फोर बायोलॉजिकल मैक्रोमोलेक्यूल्स में प्रकाशित शोध के मुताबिक एचएसपी – 70 प्रोटीन कोरोना के लिए जिम्मेदार स्पाइक प्रोटीन के साथ मिलकर कोशिकाओं को संक्रमित करता है। शोध में पाया गया कि बुखार के दौरान एचएसपी 70 बढ़ जाता है। ऐसे में वायरस के लिए कोशिकाओं को संक्रमित करना आसान हो जाता है। नये शोध के बाद संक्रमण पर काबू पाया जा सकेगा।

ये रहा था प्रोसेस:

जेएनयू के स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसन के प्रोफेसर आनन्द रंगनाथन व डॉ शैलजा सिंह के नेतृत्त्व में एचएसपी 70 को लक्षित कर पेस – सीआई का संक्रमित कोशिकाओं पर परीक्षण किया। यह दवा प्रोटीन को उचित आकार में मोड़ने में मदद करती है।

ओमीक्रांन के खिलाफ भी प्रभावी:

शोध में बताया गया कि वायरस होस्ट प्रोटीन को उतपरिवर्तित नहीं कर सकता। मलेरिया व कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। तेजी से विकसित होने वाले वायरस व ओमीक्रांन जैसे वैरिएंट पर रोक लगाई जा सकती है।