सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, 21 को भारत बंद का एलान
RNE, NETWORK.
एससी व एसटी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए फैसले के बाद विरोध में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
बंद के दौरान गड़बड़ी की आशंका को भांपते हुए राज्य के गृह विभाग ने जयपुर व जोधपुर पुलिस कमिश्नरों को सतर्क रहने के लिए कहा है ताकि आम नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। शांति व्यवस्था बहाल रहे। गृह विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को भी कानून व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं।