Skip to main content

UTILITY NEWS : SBI को छोड़कर सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक जून महीने में रहेंगे बंद

  • कई त्योहार है इसका रहेगा असर
  • वीकेंड छुट्टियां भी रहेगी

RNE, BIKANER .

भारतीय स्टेट बैंक के अलावा सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक जून महीने में 12 दिन बंद रहने वाले हैं। जून के 12 दिनों की छुट्टी के महीनें में दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार की छुट्टी शामिल है।

जून के महीने में 5 शनिवार है। 17 जून को बकरीद यानी ईद – उल – अजहा के मौके पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे। वहीँ 18 जून को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आपको बैंकों से जुड़े अपने जरूरी काम तुरंत निपटा लेने चाहिए। इससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जून में बैंक की ये छुट्टियां :

  • 9 जून को राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 जून को पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जून को पाहिली राजा के कारण ओडिसा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जून को उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम राज्य में बैंक बंद रहेंगे। साथ ही ओडिसा में बैंक राजा संक्रांति के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 जून को बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जून को वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

ये है वीकेंड की छुट्टियां :

  • 8 जून को पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 जून को पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • देश भर में रविवार को 2, 9, 16, 23 और 30 जून को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।