
भाजपा कार्यालय में 9 माह से जन सुनवाई बंद है !, जनता की भीड़ देख मंत्रियों ने बंद की सुनवाई
RNE Network.
राज आते ही भाजपा ने घोषणा की थी कि जनता की समस्या जानने के लिए, कार्यकर्ताओं के काम समझने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई होगी। जिसमें मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी बैठेंगे। मगर 9 माह से यह जनसुनवाई बंद है।भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की ओर से की जाने वाली जन सुनवाई फिलहाल शुरू होती नहीं दिख रही। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस जन सुनवाई में जनता ज्यादा आती है। इसलिए मंत्रियों को निर्देशित किया गया है कि अपने आवास पर नियमित रूप से जनसुनवाई करे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस विषय में कहा कि पहले भी एक दो बार जनसुनवाई को शुरू करने का प्रयास किया गया था। चार दिन जनसुनवाई चली भी, लेकिन बाद में बंद हो गई। करीब 9 माह से जनसुनवाई बंद है। राठौड़ ने बताया कि भाजपा कार्यालय में जन सुनवाई कैसे हो, इसका मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं।